Prostate Cancer Early Warning Signs : पेशाब में खून आना प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। जानिए प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती और गंभीर लक्षण, डॉक्टर को कब दिखाना जरूरी है और समय पर जांच क्यों अहम है।
Prostate Cancer Warning Signs: पेशाब के रास्ते खून आना कितना खतरनाक ?
Prostate Cancer Early Warning Signs : प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक गंभीर कैंसर है, जिसे शुरुआती चरण में पहचानना अक्सर मुश्किल हो जाता है। अमेरिका में यह पुरुषों में दूसरा सबसे आम कैंसर माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्टेज-1 प्रोस्टेट कैंसर में अक्सर कोई स्पष्ट लक्षण दिखाई नहीं देते, जिससे बीमारी धीरे-धीरे एडवांस स्टेज में पहुंच जाती है।

MD Anderson Cancer Center की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोलॉजिक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. लिस्ली चेरी का कहना है कि जब प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण सामने आते हैं, तब तक कई बार बीमारी काफी आगे बढ़ चुकी होती है। इसी वजह से समय पर स्क्रीनिंग और शरीर में हो रहे बदलावों को समझना बेहद जरूरी है।
Prostate Cancer Early Warning Signs : क्या पेशाब में खून आना प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण है ?
अगर आपके यूरिन का रंग गुलाबी, लाल या भूरे रंग का दिखाई दे, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। डॉ. चेरी के अनुसार, “पेशाब में खून आना ऐसा संकेत है जिसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। भले ही दर्द न हो या यह सिर्फ एक बार हुआ हो, फिर भी डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है।” हालांकि, हर बार पेशाब में खून आना कैंसर का ही संकेत हो, यह जरूरी नहीं है। यह किडनी स्टोन, इंफेक्शन या प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या के कारण भी हो सकता है, लेकिन सही कारण जानने के लिए मेडिकल जांच जरूरी होती है।

Prostate Cancer Early Warning Signs : प्रोस्टेट कैंसर के अन्य प्रमुख लक्षण
यूरिन करने में दिक्कत
अगर बार-बार पेशाब आने के बावजूद ठीक से यूरिन न हो पा रहा हो या ब्लैडर पूरी तरह खाली न हो रहा हो, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। प्रोस्टेट ग्रंथि से होकर ही पेशाब की नली गुजरती है और कैंसर बढ़ने पर यह नली दब सकती है।
बार-बार पेशाब आना
रात में कई बार नींद से उठकर पेशाब जाना या दिनभर बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होना भी प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।
पेल्विक या कमर के नीचे दर्द
कमर के निचले हिस्से, पेल्विक एरिया या गुदा के आसपास भारीपन या दर्द एडवांस प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। कई मरीजों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे किसी गेंद पर बैठे हों।
कमजोरी और थकान
कैंसर के बढ़ने पर शरीर में कमजोरी, थकान और वजन कम होना भी देखा जा सकता है।

Prostate Cancer Early Warning Signs : डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए ?
अगर ऊपर बताए गए लक्षण लगातार बने हुए हैं, तो तुरंत यूरोलॉजिस्ट या डॉक्टर से संपर्क करें। सही वजह जानने के लिए PSA टेस्ट, यूरिन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड या बायोप्सी जैसी जांच की जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट बढ़ना, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या पेशाब की दिक्कत आम हो सकती है, लेकिन बिना जांच के इसे सामान्य मान लेना खतरनाक साबित हो सकता है।
Prostate Cancer Early Warning Signs : प्रोस्टेट कैंसर एक साइलेंट बीमारी हो सकती है, लेकिन शरीर के छोटे-छोटे संकेत समय पर पहचान लिए जाएं तो जान बचाई जा सकती है। पेशाब में खून आना, बार-बार यूरिन आना या पेल्विक दर्द जैसे लक्षण दिखें, तो बिना देर किए डॉक्टर से जांच जरूर कराएं। समय पर जांच ही प्रोस्टेट कैंसर से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।