Priyanka Chopra Varanasi Event : प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद में हुए ‘वाराणसी’ इवेंट में अपने देसी लुक से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने महेश बाबू की जमकर तारीफ की और हैदराबाद को अपना दूसरा घर बताया। प्रियंका ने यह भी वादा किया कि अगली बार वह तेलुगु में बात करेंगी।
Priyanka Chopra Varanasi Event : ‘वाराणसी’ इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लूटी महफ़िल, महेश बाबू की जमकर तारीफ—बोलीं, “हैदराबाद मेरा घर है”
Priyanka Chopra Varanasi Event : हैदराबाद में एसएस राजामौली द्वारा आयोजित ग्रैंड ‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ का टाइटल रिवील किया गया। जैसे ही प्रियंका चोपड़ा सफेद देसी लहंगे में स्टेज पर उतरीं, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। सोशल मीडिया पर इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड एंट्री—व्हाइट लहंगे में छाईं देसी गर्ल
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट हैवी वर्क लहंगा पहनकर एंट्री की।
उनका लुक—
मैचिंग ज्वेलरी
बालों में चोटी
माथे पर बिंदी
ने फैंस का दिल जीत लिया।
स्टेज पर आते ही उन्होंने सबसे पहले हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ किया और फिर बोलीं—
“ये वो धरती है जहां मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। तेलुगू सिनेमा में सबसे ज्यादा मज़ा तब आता है जब आप इंडस्ट्री के ग्रेट्स के साथ काम करते हैं।”

6 साल बाद इंडियन सिनेमा में वापसी
प्रियंका चोपड़ा करीब 6 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं।
फिल्म ‘वाराणसी’ उनके लिए बेहद खास बताई जा रही है, वहीं फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Priyanka Chopra Varanasi Event : महेश बाबू की तारीफ़—“आपने हैदराबाद को मेरा घर बना दिया”
इवेंट में प्रियंका ने अपने को-स्टार महेश बाबू की जमकर सराहना की और कहा—
“आप और आपका खूबसूरत परिवार—नम्रता और सितारा—ने मुझे ऐसा महसूस करवाया कि हैदराबाद मेरा घर है।”
उनकी इस बात पर ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाईं।
Priyanka Chopra Varanasi Event : फैंस से प्रियंका का वादा—“अगली बार तेलुगू बोलती दिखूंगी”
ज्यादातर बातचीत प्रियंका ने हिंदी में की, और फिर उन्होंने फैंस से एक प्यारा वादा किया—
“अभी मुझे तेलुगू नहीं आती, लेकिन मैं वादा करती हूं कि अगली बार जब भी यहां आऊंगी, तेलुगू बोलती हुई आपको दिखाई दूंगी।”

Priyanka Chopra Varanasi Event : विलेन पृथ्वीराज पर बोलीं प्रियंका—“रियल लाइफ में बेहद विनम्र”
फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की भी उन्होंने तारीफ़ की और कहा—
“वो फिल्म में बहुत डरावने हैं, लेकिन रियल लाइफ में बेहद विनम्र इंसान हैं।”
Priyanka Chopra Varanasi Event : फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट
रिलीज़ वर्ष: 2027
महेश बाबू का किरदार: रुद्र
प्रियंका चोपड़ा का किरदार: मंदाकिनी
हाल ही में प्रियंका का पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें वो येलो साड़ी में हाथ में बंदूक लिए दमदार एक्शन करती दिख रही हैं।