PRESIDENT OF PAKISTAN , ISLAMABAD : पाकिस्तान की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब अफवाहें सामने आईं कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद PRESIDENT OF PAKISTAN की तैयारी में हैं। हालांकि, अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
शहबाज शरीफ ने साफ तौर पर कहा कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कभी भी PRESIDENT OF PAKISTAN बनने की इच्छा नहीं जताई है और न ही ऐसी कोई योजना बनाई गई है। उन्होंने इन खबरों को ‘दुष्प्रचार’ करार देते हुए इसे पाकिस्तान को अस्थिर करने की साजिश बताया।
वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और आसिम मुनीर के खिलाफ जो अभियान चल रहा है, उसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के इस्तीफे या सेना प्रमुख के राष्ट्रपति बनने की कोई चर्चा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि जनरल आसिम मुनीर को 2022 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था, लेकिन शहबाज सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल कर दिया। वहीं, आसिफ अली जरदारी को भी पिछले साल ही पांच साल के कार्यकाल के लिए PRESIDENT OF PAKISTAN नियुक्त किया गया था।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह विवाद पाकिस्तान की मौजूदा अस्थिर राजनीतिक स्थिति को और उलझाने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सफाई के बाद फिलहाल इस मामले पर विराम लगता नजर आ रहा है।