Premanand Maharaj Kidney Disease : प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उनकी दैनिक तीर्थयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि महाराज जी को पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (Polycystic Kidney Disease – PKD) है, जो किडनी की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक मानी जाती है।
क्या है पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD)
पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) एक जेनेटिक (वंशानुगत) बीमारी है, जिसमें किडनी में धीरे-धीरे सिस्ट (थैलीनुमा फोड़े) बनने लगते हैं। ये सिस्ट किडनी के आकार को बढ़ा देते हैं और उसकी ब्लड फिल्टर करने की क्षमता को प्रभावित करते हैं।
इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं —
बार-बार यूरिन इंफेक्शन
यूरिन में खून आना
हाई ब्लड प्रेशर
पेट और कमर में दर्द
शरीर में सूजन और थकान
PKD के दो मुख्य प्रकार होते हैं:
- ADPKD (Autosomal Dominant PKD): यह आमतौर पर वयस्कों में पाया जाता है।
- ARPKD (Autosomal Recessive PKD): यह बहुत दुर्लभ होता है और अक्सर बच्चों में देखा जाता है।
प्रेमानंद महाराज की स्थिति
Premanand Maharaj जी खुद अपने प्रवचनों में कई बार बता चुके हैं कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं, और उन्हें नियमित डायलिसिस करवानी पड़ती है।
जानकारी के अनुसार, 2006 में उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई थी, तब इस बीमारी का पता चला था।
चूंकि PKD का कोई स्थायी इलाज नहीं है, इसलिए ऐसे मरीजों को डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है।
कितना खतरनाक है यह रोग
वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, PKD एक धीरे-धीरे बढ़ने वाली लेकिन जानलेवा बीमारी है।
Aging US Journal में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, PKD मरीजों में मौत का खतरा सामान्य लोगों से 1.6 से 3.2 गुना अधिक होता है।
PubMed की एक मेडिकल स्टडी के मुताबिक,
CKD (किडनी फेल्योर से पहले की अवस्था) वाले PKD मरीजों में मौत की दर 18.4 प्रति 1000 मरीज प्रति वर्ष है।
ESRD (End Stage Renal Disease) यानी किडनी फेल्योर के बाद यह दर बढ़कर 37.4 प्रति 1000 मरीज प्रति वर्ष हो जाती है।
अगर समय पर इलाज और निगरानी न की जाए, तो यह बीमारी अंततः किडनी फेल्योर और मृत्यु तक पहुंच सकती है।
क्या है इसका इलाज या नियंत्रण का तरीका
हालांकि PKD का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों और प्रगति को नियंत्रित किया जा सकता है।
इसके लिए आवश्यक है —
नियमित डायलिसिस
किडनी अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआई से निगरानी
ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखना
कम नमक और प्रोटीन वाली डाइट
डॉक्टर की सलाह से दवाओं का सेवन
भक्तों की दुआएं और प्रार्थनाएं
Premanand Maharaj के करोड़ों भक्त उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु उनकी सेहत के अपडेट जानने के लिए लगातार संपर्क में हैं।
फिलहाल, चिकित्सक उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Premanand Maharaj Kidney Disease यानी पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज एक गंभीर लेकिन संभालने योग्य बीमारी है। सही इलाज, नियमित डायलिसिस और जीवनशैली में सुधार से मरीज लंबे समय तक सामान्य जीवन जी सकते हैं। महाराज जी के स्वास्थ्य लाभ की सभी लोग कामना कर रहे हैं।