OBC Census Decision by PM Modi : डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा 2026 की जनगणना में जाति आधारित आंकड़े शामिल करने का फैसला ओबीसी समाज के लिए ऐतिहासिक है। कांग्रेस, सपा-राजद पर लगाया जातिगत जनगणना रोकने का आरोप। बीजेपी की 2027 में जीत का दावा।
OBC Census Decision by PM Modi : राज्यसभा सांसद और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जाति आधारित आंकड़े शामिल करने का फैसला स्वतंत्रता के बाद ओबीसी समाज के लिए सबसे बड़ा सुधार है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशकों पुरानी मांग को पूरा कर सामाजिक न्याय की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है।
वे रविवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
OBC Census Decision by PM Modi : “2026 की जनगणना में पहली बार जाति शामिल—यह ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय”
डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार 2026 की जनगणना में जातिगत कॉलम जोड़ा जा रहा है, जो ओबीसी समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि पूरा ओबीसी समाज इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे
ओबीसी समाज को आधिकारिक डेटा मिलेगा
कल्याणकारी योजनाओं के लिए मजबूत आधार तैयार होगा
आरक्षण और नीतियों का वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन संभव होगा
अवसरों की समानता और सामाजिक न्याय को बल मिलेगा
OBC Census Decision by PM Modi : कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार
डॉ. के. लक्ष्मण ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को रोकने वाली पार्टी कांग्रेस ही थी।
उन्होंने आरोपों के समर्थन में कहा—
1953 में काका कालेलकर आयोग ने ओबीसी जनगणना और आरक्षण का प्रस्ताव दिया था
लेकिन नेहरू ने आयोग की सिफारिशों को खारिज कर, संसद में चर्चा तक नहीं होने दी
आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकारों ने सेंसेज एक्ट में बदलाव कर जाति कॉलम हटाया
नेहरू और इंदिरा गांधी दोनों ने OBC आरक्षण का विरोध किया
मंडल आयोग को इंदिरा गांधी सरकार ने सालों तक “ठंडे बस्ते” में रखा
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए डॉ. लक्ष्मण ने कहा:
“राहुल गांधी कहते हैं मोदी जी आरक्षण खत्म कर देंगे, जबकि 55 वर्षों तक OBC के हक रोकने वाली कांग्रेस ही थी।”
OBC Census Decision by PM Modi : सपा–राजद पर भी सवाल- “OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया ?”
डॉ. लक्ष्मण ने सपा, राजद और यूपीए सहयोगी दलों को घेरते हुए पूछा कि—
“जब UPA सरकार 10 वर्षों तक सपा-राजद के समर्थन से चली, तब OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया गया?”
उन्होंने कहा कि इसके उलट, मोदी सरकार ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर ऐतिहासिक कदम उठाया।

OBC Census Decision by PM Modi : 2027 चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि—
“ओबीसी समाज पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है, और बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में यूपी में हैट्रिक बनाएगी।”
राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने “आबादी के आधार पर अधिकार” की बात कही, डॉ. लक्ष्मण ने कहा—
“पहले अपने परिवार की आबादी बताएं — तीन सांसद आपके परिवार से आते हैं, आपकी आबादी कितनी है?”
OBC Census Decision by PM Modi : 94 साल बाद आधिकारिक जाति डेटा मिलेगा
डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि 1931 के बाद पहली बार देश में जाति आधारित विस्तृत और आधिकारिक डेटा उपलब्ध होगा। इससे ओबीसी कल्याण योजनाओं में पारदर्शिता और गति आएगी।
OBC Census Decision by PM Modi : कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख नेता
पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया।
मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, शैलेन्द्र मिश्रा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।