Mood of the Nation Survey 2025 : इंडिया टुडे और सी-वोटर के ताज़ा Mood of the Nation Survey 2025 में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सर्वे में पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में पीएम पद के लिए सबसे बेहतर दावेदार कौन हो सकते हैं। नतीजे बताते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ा मुकाबला है।
सर्वे के मुख्य नतीजे
नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए 52% लोगों ने पसंद किया।
राहुल गांधी को 25% लोगों का समर्थन मिला।
मोदी के बाद बीजेपी में सबसे मजबूत दावेदार:
अमित शाह – 28%
योगी आदित्यनाथ – 26%
नितिन गडकरी – 7%
योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता
योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ। साल 1998 में वे 26 साल की उम्र में गोरखपुर से सबसे युवा सांसद बने और लगातार पांच बार जीत दर्ज की। 2017 से वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और लगातार दूसरी बार पद संभाल रहे हैं।
हिंदुत्व की मज़बूत छवि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर उनके कट्टर रुख की वजह से वे बीजेपी समर्थकों में लोकप्रिय हैं।
एनडीए सरकार की उपलब्धियां (सर्वे अनुसार पसंद)
राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर – 17%
ऑपरेशन सिंदूर – 12%
अनुच्छेद 370 हटाना – 9%
यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच कराया गया था, जिसमें कुल 2,06,826 लोगों ने भाग लिया। हर आयु वर्ग और धर्म के लोगों की राय इसमें शामिल की गई है।