Patna Metro : नीतीश कुमार ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

Patna Metro : राजधानीवासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (19 अगस्त 2025) को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल के डिब्बे, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम ने बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल का स्थल निरीक्षण किया, जहां मेट्रो रेल के ठहराव, रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था होगी। यहां बने प्रशासनिक भवन से मेट्रो संचालन का प्रबंधन किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें स्वचालित सीढ़ी, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा, पब्लिक एरिया, पेड एरिया, लिफ्ट और प्लेटफॉर्म तक जाने के रास्ते की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह और जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *