Parliament Monsoon Session : बिहार SIR विवाद पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, अब तक एक भी बिल पास नहीं

Parliament Monsoon Session 2025 : संसद के मानसून सत्र 2025 के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने बिहार SIR (State Investigation Report) को लेकर जोरदार हंगामा किया। लगातार शोर-शराबे और नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 5 अगस्त, मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे जगदंबिका पाल ने विपक्षी सांसदों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “जबसे संसद चल रही है, अब तक एक भी बिल पारित नहीं हुआ है। आप ऐसे नहीं आए हैं, जनता देख रही है कि आप कैसा व्यवहार कर रहे हैं।”

संसद में नहीं हुआ कोई विधायी कार्य

अब तक मानसून सत्र के केवल दो दिन ही सुचारू रूप से कार्य हुआ है, जिनमें पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर बहस हुई थी। इसके अलावा स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे अहम विधेयक पर चर्चा होनी थी, लेकिन बिहार SIR को लेकर विपक्ष के अड़ियल रवैये के चलते चर्चा नहीं हो सकी।

किरेन रिजिजू का विपक्ष पर हमला

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले बिल पर बोलना है, लेकिन वो समय बर्बाद कर रहे हैं। संसद जनता के लिए है, लेकिन विपक्षी सांसद लगातार व्यवधान पैदा कर रहे हैं।”

सरकार कर सकती है हंगामे के बीच ही बिल पास

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ फ्लोर लीडर्स की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों की मानें तो अब सरकार की योजना है कि अगर विपक्ष हंगामा करता भी है, तब भी सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए और आवश्यक विधेयक पारित किए जाएं।

संसद का मानसून सत्र हंगामे और गतिरोध की भेंट चढ़ता दिख रहा है। जहां एक ओर सरकार जरूरी विधेयकों को पारित कराने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष बिहार SIR को लेकर लगातार चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि मंगलवार को सदन में क्या कोई समाधान निकलता है या गतिरोध और गहराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *