Gram G Bill Parliament Debate : संसद में ‘जी राम जी बिल’ पर बहस शुरू, विपक्ष ने जेपीसी को भेजने की मांग की

Gram G Bill Parliament Debate : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को ‘जी राम जी बिल’ पर चर्चा की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस अहम विधेयक पर बहस के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) को भेजने की मांग की। विपक्ष का कहना है कि सरकार बिना पर्याप्त विचार-विमर्श के इस बिल को जल्दबाजी में पारित कराना चाहती है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

Gram G Bill Parliament Debate : विपक्ष की आपत्ति, जेपीसी को भेजने की मांग

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने सदन में कहा कि यह विधेयक दूरगामी और व्यापक प्रभाव डालने वाला है, इसलिए इस पर विस्तार से चर्चा और विशेषज्ञों की राय जरूरी है। उन्होंने कहा कि जेपीसी को भेजना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है, ताकि हर पहलू की गहन जांच हो सके।

Gram G Bill Parliament Debate : लोकसभा अध्यक्ष का बयान

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को जानकारी दी कि एक दिन पहले की चर्चा के दौरान 98 सांसदों ने अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बावजूद विपक्षी सांसदों ने और चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कई सांसद वेल में उतर आए, जिससे सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित रही।

Gram G Bill Parliament Debate : शिवराज सिंह चौहान का विपक्ष पर तीखा हमला

हंगामे के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “अपनी बात सुनाना और दूसरों की बात न सुनना भी हिंसा है। ये बापू के आदर्शों की हत्या कर रहे हैं।” उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत महात्मा गांधी को प्रणाम करते हुए की और कहा कि गांधी जी बीजेपी के आदर्श और प्रेरणा हैं।

Gram G Bill Parliament Debate : ‘गांव भारत की आत्मा’ – गांधी के विचारों का जिक्र

शिवराज सिंह चौहान ने गांधी जी के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि गांव भारत की आत्मा हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की नीतियों का केंद्र ग्रामीण विकास रहा है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से वर्षों से काम किया जा रहा है।

Gram G Bill Parliament Debate : हिंदुत्व की परिभाषा भी बताई

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो – यही हिंदुत्व है।” उन्होंने ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदुत्व की भावना सबको साथ लेकर चलने की है, न कि किसी को विभाजित करने की।

Gram G Bill Parliament Debate : मनरेगा के नामकरण पर कांग्रेस पर निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा योजना की शुरुआत में इसका नाम गांधी जी के नाम पर नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि 2009 के चुनावों के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए गांधी जी का नाम जोड़ा गया। उन्होंने दावा किया कि मनरेगा को मजबूती से लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया।

Gram G Bill Parliament Debate : ‘नाम की सनक’ का आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर नेहरू परिवार के नाम पर योजनाओं और संस्थानों के नामकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम का भी राजनीतिक इस्तेमाल किया।

Gram G Bill Parliament Debate : गांधी जी के आदर्शों की अनदेखी का आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज़ादी के बाद गांधी जी ने कांग्रेस को भंग कर लोक सेवक संघ बनाने की बात कही थी, लेकिन सत्ता की लालसा में ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने आपातकाल और देश के बंटवारे को भी गांधी जी के आदर्शों के खिलाफ बताया।

Gram G Bill Parliament Debate : मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा

उन्होंने मनरेगा में सामग्री मद के खर्च को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अनियमितताओं के कारण योजना के बेहतर क्रियान्वयन की जरूरत पड़ी।

Gram G Bill Parliament Debate : “हमें चुप नहीं कराया जा सकता”

अपने भाषण के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं बोलूंगा, मुझे देश को बताना है। ये मुझे चुप नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काम पर विश्वास करती है, जबकि कांग्रेस केवल दिखावे की राजनीति करती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *