Param Sundari Box Office Collection Day 2 : सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म परम सुंदरी ने रिलीज़ के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 14.3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन शनिवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए शाम 8:15 बजे तक 7.05 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 14.3 करोड़ रुपये हो चुका है.
सैयारा से पीछे लेकिन बाकी रोमांटिक फिल्मों को पछाड़ा
2025 में रिलीज हुई हर रोमांटिक फिल्म के मुकाबले परम सुंदरी आगे निकल चुकी है. सिर्फ सैयारा ही है जिसने पहले दिन 21.5 करोड़ और दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके शीर्ष स्थान बनाया हुआ है.
फिर भी, परम सुंदरी ने भूल चूक माफ, धड़क 2, मेट्रो इन दिनों, सनम तेरी कसम (रीरिलीज) और लवयापा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
2 दिन का कलेक्शन (2025) तुलना
भूल चूक माफ – 7 करोड़ + 9.5 करोड़
सनम तेरी कसम (रीरिलीज) – 4.25 करोड़ + 5.25 करोड़
धड़क 2 – 3.5 करोड़ + 3.75 करोड़
मेट्रो इन दिनों – 3.5 करोड़ + 6 करोड़
लवयापा – 1.15 करोड़ + 1.65 करोड़
इन सभी से परम सुंदरी आगे निकल चुकी है.
फिल्म का बजट और म्यूजिक
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी तुषार जलोटा की इस फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. सचिन-जिगर के संगीत से सजी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन ही 10 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.
अगर वीकेंड पर भी फिल्म की यही रफ्तार बनी रहती है तो यह सैयारा के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन सकती है.