Pankaj Chaudhary UP BJP President : 7 बार के सांसद पंकज चौधरी बने UP BJP के नए अध्यक्ष, जानिए पूरा प्रोफाइल और सियासी सफर

Pankaj Chaudhary UP BJP President : उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है। सात बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को UP BJP की कमान सौंपी गई है। जानिए मोदी-शाह के भरोसेमंद नेता पंकज चौधरी का पूरा राजनीतिक प्रोफाइल और सफर।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा और रणनीतिक फैसला लेते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सात बार के सांसद पंकज चौधरी को UP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार को एकमात्र नामांकन होने के बाद रविवार (14 दिसंबर) को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई। बीजेपी ने इस नियुक्ति के जरिए न सिर्फ संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया है, बल्कि पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) राजनीति की काट के तौर पर कुर्मी समाज से आने वाले एक मजबूत ओबीसी चेहरे पर भरोसा जताया है।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : मोदी-शाह के सबसे भरोसेमंद नेताओं में शुमार

पंकज चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता है। संगठन और सरकार—दोनों स्तरों पर उनका अनुभव, अनुशासित कार्यशैली और जमीनी पकड़ उन्हें इस बड़े पद के लिए स्वाभाविक पसंद बनाती है। बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में यूपी में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक संतुलन भी साधा जा सकेगा।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : गोरखपुर में जन्म, वहीं से शुरू हुआ सियासी सफर

पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर के घंटाघर क्षेत्र स्थित हरबंश गली में हुआ। वे गोरखपुर के जाने-माने उद्योगपति भगवती चौधरी के पुत्र हैं। प्रारंभिक शिक्षा एमपी इंटर कॉलेज से लेने के बाद उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : पार्षद से डिप्टी मेयर तक का सफर

राजनीति में कदम रखते ही पंकज चौधरी ने जमीनी स्तर पर काम शुरू किया। वर्ष 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद बने। इसके बाद डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी संभाली। महराजगंज जिला पंचायत में उन्होंने मजबूत और अजेय नेता के रूप में पहचान बनाई। 1990 में वे भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति के सदस्य बने और यहीं से उनका सियासी ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : सात बार सांसद, उतार-चढ़ाव से भरा राजनीतिक सफर

पंकज चौधरी का संसदीय सफर बेहद प्रभावशाली रहा है—
1991: 10वीं लोकसभा में महराजगंज से पहली बार सांसद
1996 और 1998: लगातार दूसरी और तीसरी बार जीत
1999: सपा से हार
2004: लोकसभा में वापसी
2009: कांग्रेस उम्मीदवार से हार
2014, 2019, 2024: लगातार तीन बार सांसद निर्वाचित।
बीजेपी ने हर कठिन दौर में उन पर भरोसा बनाए रखा, जिसका नतीजा आज प्रदेश अध्यक्ष पद के रूप में सामने आया है।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : केंद्रीय मंत्री से प्रदेश अध्यक्ष तक

2019 में मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में पंकज चौधरी को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया। 2024 में फिर से चुनाव जीतकर वे मंत्री बने और अब उन्हें संगठन की सबसे अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Pankaj Chaudhary UP BJP President : OBC समीकरण और 2027 की तैयारी

पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने साफ संकेत दिया है कि पार्टी ओबीसी वोट बैंक को और मजबूत करना चाहती है। कुर्मी समाज से आने वाले पंकज चौधरी को यूपी में पिछड़े वर्ग के बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है। उनकी नियुक्ति को 2027 के विधानसभा चुनाव और 2029 की लोकसभा रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *