Pakistan Quetta Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर के पास बड़ा आत्मघाती हमला हुआ. ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत और 33 घायल हुए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा धमाका
Pakistan Quetta Bomb Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा आज दोपहर एक बड़े आत्मघाती हमले से दहल गई. यह विस्फोट फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेडक्वार्टर के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक धमाका भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ. इस फिदायीन हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 3 पैरामिलिट्री जवान शामिल हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.
धमाका इतना जोरदार कि हिल गई इमारतें
पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे चकनाचूर हो गए. घटनास्थल पर पुलिस, रेस्क्यू टीम और FC के जवान तुरंत पहुंच गए और इलाके को घेराबंदी कर लिया.
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री का आदेश
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने हमले के बाद पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है. सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक हमलावर चलती गाड़ियों के बीच खुद को उड़ा लेता है. इसके बाद उसके अन्य साथी FC हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश करते नजर आए. इसके चलते फ्रंटियर कॉर्प्स और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें 4 बंदूकधारी हमलावर मारे गए.
जिम्मेदारी किसकी
अब तक किसी भी आतंकी या विद्रोही संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि बलूचिस्तान में लंबे समय से सक्रिय बलूच विद्रोही गुटों और इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) पर संदेह जताया जा रहा है.
पाकिस्तान की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
क्वेटा धमाका पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. खासकर तब जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री ने अमेरिका में बलूचिस्तान के खनिज संसाधनों को लेकर प्रस्तुति दी थी. ऐसे में यह हमला न सिर्फ सुरक्षा चूक दिखाता है बल्कि पाकिस्तान में चल रहे विद्रोह और आतंक की जटिल स्थिति को भी उजागर करता है.