Owaisi Constitution Amendment : पूरे देश पर कब्जा करने की साजिश- ओवैसी ने उठाए सवाल, 130वें संविधान संशोधन और बिहार एसआईआर पर साधा निशाना

ओवैसी ने संविधान संशोधन पर जताई आपत्ति

Owaisi Constitution Amendment : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि यह संशोधन देश पर कब्जा करने की एक साजिश है और इसके जरिए केंद्र सरकार राज्यों की सरकारों को गिराने का रास्ता आसान करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस संशोधन के बाद मंत्रियों की गिरफ्तारी कर सरकारों को अस्थिर किया जा सकता है। ओवैसी ने यह भी कहा कि जब तक सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों की नियुक्ति स्वतंत्र रूप से नहीं होगी, तब तक ये केंद्र के इशारे पर काम करती रहेंगी।

पीएम और मंत्रियों को हटाने पर उठाए सवाल

ओवैसी ने सवाल किया कि जब राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करते हैं, तो वह किसी प्रधानमंत्री से इस्तीफा कैसे मांग सकते हैं? उन्होंने इसे संविधान के मूल अनुच्छेदों से टकराने वाला कदम बताया।

बिहार एसआईआर पर भी साधा निशाना

बिहार में एसआईआर (Special Summary Revision) को लेकर ओवैसी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2002-2003 में सात प्रदेशों में हुआ एसआईआर 243 दिन चला था, लेकिन इस बार केवल 97 दिन में पूरा कर दिया गया।

ओवैसी ने कहा कि उस समय जिन लोगों के नाम पहले से वोटर लिस्ट में थे, उनसे नागरिकता का कोई सबूत नहीं मांगा गया। लेकिन अब प्रक्रिया जल्दबाजी में पूरी की जा रही है, जो सही नहीं है।

ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांग की कि अगर वह नैतिकता की बात करती है तो ऐसा कानून बनाए कि भ्रष्टाचार या जांच में पकड़े गए लोग बीजेपी में शामिल न हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *