Operation Sindoor : Pakistan fighter jets destroyed : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) को तबाह कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह सफलता भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की वजह से संभव हुई।
IAF चीफ के अनुसार, S-400 ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को जकोकाबाद एयरबेस पर 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाकर मार गिराया, जो एविएशन के इतिहास में पहली बार हुआ। इसके अलावा, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर हमले की सैटेलाइट तस्वीरें भी साझा की गईं, जिसमें आतंकी ठिकाना पूरी तरह तबाह दिखा।
7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
यह ऑपरेशन 7 मई की रात शुरू किया गया था, जब भारत ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक में तबाह किया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। यह हमला पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत वाले आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।
उच्च तकनीक वाला युद्ध
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि 80-90 घंटे के इस हाई-टेक युद्ध में पाकिस्तान को इतना नुकसान हुआ कि उन्होंने आगे बातचीत की पेशकश की।
पाकिस्तान के झूठ का खुलासा
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने दावा किया था कि उन्होंने भारत के कई फाइटर जेट मार गिराए, लेकिन बाद में वे अपने बयान से पलट गए और कहा कि भारत के विमान उनकी सीमा में घुसे ही नहीं थे।