Nitish Rana Hanuman Chalisa : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में नितीश राणा का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। क्वालीफायर 2 में वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 26 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद नितीश राणा ने अपने खेल का श्रेय हनुमान चालीसा को दिया।
हनुमान चालीसा बनी साथी
मैच के बाद पोस्ट-मैच इंटरव्यू में नितीश राणा ने जेब से हनुमान चालीसा निकालते हुए कहा कि मैं इसे अपनी जेब में रखता हूं। उनकी इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया।
DPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन
134 रन (55 गेंद) बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी उन्हीं के नाम है।
10 पारियों में उन्होंने 52.33 की औसत से 314 रन बनाए। अब तक 27 छक्कों के साथ वो DPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में दूसरे स्थान पर हैं।
आज होगा फाइनल
DPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।
वेस्ट दिल्ली लायंस (नितीश राणा की टीम)
बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स (टेबल टॉपर टीम)
जहां एक तरफ किंग्स ने सीधे क्वालीफायर 1 जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं लायंस ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 जीतकर खिताबी जंग का टिकट हासिल किया है।