Nitish Kumar vs Lalu Prasad Yadav Education : बिहार की राजनीति में अगर दो सबसे बड़े नामों की बात की जाए तो वह हैं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव। दोनों ही नेता न सिर्फ लंबे समय तक बिहार की सत्ता में रहे हैं, बल्कि दोनों की राजनीतिक यात्रा छात्र राजनीति से शुरू होकर मुख्यमंत्री पद तक पहुंची है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों दिग्गज नेताओं ने कहां से पढ़ाई की है और उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या है? आइए जानते हैं विस्तार से।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शिक्षा (Education of Nitish Kumar)
बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को **बख्तियारपुर (पटना) में हुआ था। उनका बचपन एक साधारण परिवार में बीता। नीतीश कुमार बचपन से ही पढ़ाई में तेज और गंभीर विद्यार्थी रहे।
स्कूली शिक्षा: बख्तियारपुर के स्थानीय सरकारी स्कूल से
कॉलेज शिक्षा: बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब NIT पटना)
डिग्री: बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) — वर्ष 1972
इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक बिहार राज्य विद्युत बोर्ड में काम किया। लेकिन जल्द ही उनका मन राजनीति में लग गया। वे जयप्रकाश नारायण (जेपी) के आंदोलन से प्रभावित हुए और 1970 के दशक में सक्रिय राजनीति में कदम रखा।
आज नीतीश कुमार अपनी तकनीकी सोच और व्यावहारिक राजनीति के लिए जाने जाते हैं, जो शायद उनकी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से भी जुड़ी हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की शिक्षा (Education of Lalu Prasad Yadav)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को गोपालगंज जिले के फुलवारीया गांव में हुआ था। लालू प्रसाद यादव का बचपन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी।
स्कूली शिक्षा: गांव के सरकारी स्कूल से
कॉलेज: बी.एन. कॉलेज, पटना
डिग्रियाँ:
स्नातक (B.A.)
एलएलबी (LLB) – पटना लॉ कॉलेज
कॉलेज के दिनों में लालू प्रसाद यादव छात्र राजनीति में बेहद सक्रिय रहे। वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के महासचिव और बाद में अध्यक्ष भी बने। यही उनके राजनीतिक करियर की असली शुरुआत थी, जिसने उन्हें जननेता बना दिया।
कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे (Who is More Educated)
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो नीतीश कुमार एक इंजीनियर (B.Tech in Electrical Engineering) हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने कानून (LLB) की पढ़ाई की है।
इस लिहाज से देखा जाए तो नीतीश कुमार की पढ़ाई तकनीकी और उच्च शिक्षा के स्तर पर अधिक मानी जाती है। हालांकि लालू यादव की राजनीतिक समझ और जनसंपर्क क्षमता ने उन्हें जनता के बीच अपार लोकप्रियता दिलाई है।
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव दोनों ही बिहार की राजनीति के दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने छात्र राजनीति से लेकर मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया।
जहां नीतीश कुमार की शिक्षा उन्हें व्यवहारिक और तकनीकी दृष्टिकोण वाला नेता बनाती है, वहीं लालू यादव की सामाजिक समझ और जनसंपर्क की ताकत ने उन्हें “जनता के नेता” का दर्जा दिलाया।
दोनों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि अलग जरूर है, लेकिन दोनों ने अपने-अपने अंदाज में बिहार की राजनीति को दशकों तक प्रभावित किया है।