NISHIKANT DUBEY vs RAJ THACKERAY : राज ठाकरे पर BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा हमला-कहा बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, पटक-पटककर मारेंगे

NISHIKANT DUBEY vs RAJ THACKERAY : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के “मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ” वाले विवादित बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा हमला बोला है। झारखंड के गोड्डा से सांसद दुबे ने ठाकरे बंधुओं पर बीएमसी चुनाव को लेकर “सस्ती राजनीति” करने का आरोप लगाया।

मराठी भाषा का सम्मान पर अराजकता बर्दाश्त नहीं

न्यूज़ एजेंसी ANI से निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु। वहां पटक-पटककर मारे जाओगे। उन्होंने यह भी कहा कि मराठी भाषा का सम्मान है, लेकिन इस तरह की ‘अराजकता’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आप कौन सा टैक्स लाते हो

दुबे ने पूछा कि आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस—इनकी यूनिट्स महाराष्ट्र में हैं, लेकिन माइंस तो झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में हैं। आप कौन सा टैक्स लाते हो ?” उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे बंधु हिंदी भाषियों पर हमला कर ‘राजनीतिक नौटंकी’ कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने दी चुनौती

बीजेपी सांसद ने यह भी चुनौती दी कि अगर सच में ठाकरे साहब के वारिस हो, तो माहिम दरगाह के सामने किसी हिंदी या उर्दू भाषी को पीटकर दिखाएं।

क्षेत्रीयता के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश का विरोध

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मराठी संस्कृति और इतिहास का सम्मान करते हैं, लेकिन क्षेत्रीयता के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देने की किसी भी कोशिश का विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *