Night Market पर कार्रवाई से मचा हंगामा, नगर आयुक्त बोले – हो रहे थे अनैतिक कार्य

Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन के पास संचालित हो रही Night Market को हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई अब विवाद का कारण बन गई है। जहां एक ओर नगर निगम इसे कानून व्यवस्था और अनुबंध उल्लंघन के तहत उठाया गया जरूरी कदम बता रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी, होटल संचालक और विपक्षी दल इसे गरीबों के पेट पर लात मान रहे हैं।

नगर आयुक्त का पक्ष – होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें

नगर आयुक्त ने मीडिया से बातचीत में बताया कि Night Market का संचालन करने वाली कंपनी का टेंडर पहले ही निरस्त कर दिया गया था, साथ ही अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी की ओर से संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ ठेले-पटरी नहीं, बल्कि होटल और बड़ी दुकानें भी चलाई जा रही थीं, जिनमें अवैध और अनैतिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस और नगर निगम की ओर से कई बार मौके पर निरीक्षण भी किया गया था।

Night Market
Night Market

दुकानदारों को पहले ही दी गई थी सूचना

नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि Night Market में दुकानदारों को पहले ही सूचित किया गया था कि वे अपनी दुकानें हटा लें।करीब 70% दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें हटा लीं, लेकिन कुछ लोगों ने आदेश का पालन नहीं किया। ऐसे में मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे स्टेशन के सामने Night Market के कारण लगातार जाम और हादसे हो रहे थे। यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में नाइट मार्केट को हटाना जरूरी हो गया था।

वैकल्पिक व्यवस्था की बात

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की योजना है कि Night Market के प्रभावित पटरी दुकानदारों को अन्य स्थानों पर स्थायी वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया जाए। अब तक 10 वेंडिंग जोन बन चुके हैं और जमीन तलाश कर और भी जोन विकसित किए जाएंगे।

व्यापारियों और विपक्ष का आक्रोश

कैंट होटल एसोसिएशन व्यापार मंडल अध्यक्ष नेत्रा जायसवाल ने कार्रवाई को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि नगर निगम ने धोखे में रखकर 250 दुकानों और करीब 1.5 लाख गरीबों के पेट पर लात मारी है। मंत्रियों और विधायकों ने पत्र लिखकर हस्तक्षेप की कोशिश की, लेकिन नगर आयुक्त और महापौर ने किसी की नहीं सुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *