Nepal PM KP Sharma Oli Resign: सोशल मीडिया बैन और देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. आर्मी चीफ की सलाह के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
नेपाल PM केपी शर्मा ओली का इस्तीफा
नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर मचे बवाल और हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने मंगलवार, 9 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
आर्मी चीफ ने दी थी इस्तीफे की सलाह
नेपाल आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने पीएम ओली से साफ कहा था कि सत्ता छोड़ना ही मौजूदा हालात सुधारने का रास्ता है. उनके सुझाव के बाद पीएम ओली ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को इस्तीफा सौंप दिया, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है.
सोशल मीडिया बैन से भड़के हालात
नेपाल सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाया था, जिसके बाद Gen-Z युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. हालात इतने बिगड़े कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को आग तक के हवाले कर दिया.
ओली का इस्तीफा पत्र
अपने इस्तीफे में ओली ने लिखा –
“माननीय राष्ट्रपति जी, संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद, वर्तमान असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए मैं अनुच्छेद 77 (1)(a) के अनुसार प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, ताकि समस्याओं का राजनीतिक समाधान खोजा जा सके।”
तीन बार रहे नेपाल के प्रधानमंत्री
पहली बार: 2015 से 2016 तक
दूसरी बार: 2018 से 2021 तक
तीसरी बार: जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक