Banaras Mahotsav Handicraft Fair 2025: वाराणसी में अर्बन हाट पर शुरू हुआ 31 दिवसीय बनारस महोत्सव (Banaras Mahotsav) हस्तशिल्प मेला। देशभर के शिल्पकारों के उत्पादों का संगम, कश्मीरी शाल से लेकर बनारसी साड़ी तक सब कुछ एक ही छत के नीचे।
Banaras Mahotsav Handicraft Fair 2025: देव दीपावली और गंगा महोत्सव के शुभ अवसर पर बनारस की धरती पर एक बार फिर परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। चौकाघाट स्थित अर्बन हाट, सांस्कृतिक संकूल में 31 दिवसीय बनारस महोत्सव (Banaras Mahotsav) हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर किया। यह मेला 24 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि “बनारस महोत्सव (Banaras Mahotsav) हस्तशिल्प मेला भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का अनोखा संगम है। यह मेला कारीगरों, शिल्पकारों और स्थानीय जनता के बीच एक सशक्त आर्थिक और सांस्कृतिक सेतु का काम करेगा।”
उन्होंने कहा कि अब बनारस और आसपास के लोगों को हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि देशभर के कुशल हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के साथ इस मेले में मौजूद हैं।
मेले की खासियतें और आकर्षण
इस मेले में रामपुर की चादर, लेदर जैकेट, कश्मीरी शाल, सदरी-बंडी, बेडशीट, कंबल, रजाई, दिल्ली की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बनारसी साड़ी, लखनऊ चिकन, किचन वेयर, कटलरी, बच्चों के खिलौने, जूट बैग, गिफ्ट आइटम, खादी कुर्ता-पजामा, खादी कुर्ती, भागलपुरी साड़ी-सूट और गुजराती बेडशीट जैसे विविध उत्पाद उपलब्ध हैं।
इसके अलावा खान-पान के कई स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का स्वाद लोग ले रहे हैं।

Banaras Mahotsav मेले में उमड़ी भीड़, महिलाओं की रही खास भागीदारी
मेले के छठे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर खरीदारी का आनंद लिया। यहां घरेलू उपयोगी सामानों की विविधता ने लोगों को आकर्षित किया। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है और इसका समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में अजय कुमार तिवारी, आशुतोष मिश्रा (मेला प्रभारी), क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, गौरव राठी, चंद्रकांत मिश्रा, शिशिर कुमार, राजेश, विनय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।