MURDER IN PATNA, BIHAR : बिहार की राजधानी PATNA में गुरुवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के नामी पारस अस्पताल में एक अपराधी चंदन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी लाइव वीडियो फुटेज अब सामने आ चुकी है। वीडियो में पांच हथियारबंद बदमाशों को अस्पताल के भीतर आराम से घुसते और चंदन की गोली मारकर हत्या करते हुए देखा जा सकता है।
पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि पांच अपराधी बेधड़क अस्पताल में दाखिल होते हैं और सीधे उस वार्ड की ओर बढ़ते हैं जहां चंदन भर्ती था। एक-एक कर सभी बदमाश वार्ड में घुसते हैं और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं। गोली लगते ही चंदन की मौके पर ही मौत हो जाती है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसी तरह आराम से अस्पताल से बाहर निकलकर फरार हो गए।
बदमाशों के चेहरे साफ, पुलिस को मिले सुराग
वीडियो में सभी हमलावरों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए उनकी पहचान करना आसान माना जा रहा है। पांच में से चार ने सिर पर टोपी पहन रखी थी, जबकि सबसे आगे चल रहा अपराधी बिना टोपी के था। वारदात के दौरान न तो किसी प्रकार की हड़बड़ी दिखी और न ही कोई खौफ।
अस्पताल के बाहर ही निकाल लिए थे हथियार
वीडियो को देखकर यह किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है। जैसे ही बदमाश वार्ड के दरवाजे के पास पहुंचे, उन्होंने एक-एक कर अपने हथियार निकाल लिए। यह पूरा दृश्य दर्शाता है कि अपराधियों को किसी कानून या सुरक्षा का डर नहीं था।
विपक्ष का हमला: ‘बिहार बना गुNDA राज’
इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस पार्टी और इंडियन यूथ कांग्रेस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया (X) पर शेयर करते हुए एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला है।
कांग्रेस ने लिखा कि बिहार का ‘गुNDA राज’। 17 दिन में 46 मर्डर। अब राजधानी के अस्पतालों में भी गोलीबारी हो रही है। ये वीडियो देखिए और समझिए बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि बिहार में OTT से भी ज्यादा खौफनाक सीरीज असल जिंदगी में चल रही है।
मुकेश सहनी का बयान: बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल’
पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार बना क्राइम कैपिटल! PATNA की सड़कों से लेकर अस्पतालों तक गोलियां चल रही हैं। जनता दहशत में है लेकिन सरकार बेफिक्र।
प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल
वारदात के बाद यह सवाल उठ रहा है कि एक हाई-प्रोफाइल अस्पताल में इतनी आसानी से बदमाश कैसे दाखिल हो गए। अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
राजधानी PATNA के बीचोंबीच अस्पताल में हुई यह दिल दहला देने वाली वारदात बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता की सुरक्षा को लेकर अविश्वास और भय और भी गहराएगा।