Mirzapur Fish Murder Case : डेढ़ पाव की मछली के लिए गई युवक की जान, चौकीदारों ने पीटकर जलाशय में फेंका; चार आरोपी गिरफ्तार

Mirzapur Fish Murder Case : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में डेढ़ पाव की मछली पकड़ने गए युवक की चौकीदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि ठेकेदार के चौकीदारों ने युवक को हॉकी से पिटाई करने के बाद जरगो जलाशय में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

इमलियां खुर्द गांव निवासी प्रदीप पटेल गुरुवार को जरगो जलाशय पर कटिया डालकर मछली मारने गया था। इसी दौरान जलाशय की सुरक्षा में लगे चौकीदारों ने उसे पकड़ लिया और हॉकी से पिटाई करने के बाद जलाशय में फेंक दिया। सिर में चोट और तैरना न आने की वजह से प्रदीप की दम घुटने से मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपी

अहरौरा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

कृष्णानंद (निवासी गौरा, चुनार)
सुरेश सिंह (निवासी सेटलमेंट एरिया, चुनार)
मनीष प्रजापति (निवासी गौरा, चुनार)
सुजीत चौबे (निवासी अघवार, थाना अहरौरा)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि की कि प्रदीप की मौत सिर में चोट लगने और डूबने से हुई। पोस्टमार्टम प्रक्रिया देर रात वीडियोग्राफी के बीच पूरी की गई।

ग्रामीणों का गुस्सा

घटना के बाद कई गांवों के लोग ठेकेदार के भवन पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और जाम लगाया। महिलाओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस बल को स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

सरकारी मदद

आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल को निराश्रित पेंशन व सरकारी सहायता दी जाएगी। दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ₹4000 प्रति माह दिए जाएंगे।

अंतिम संस्कार

शुक्रवार सुबह चील्ह घाट पर पुलिस की सुरक्षा में प्रदीप का अंतिम संस्कार हुआ। पिता राम अक्षत पटेल ने नम आंखों से बेटे को मुखाग्नि दी। गांव में मातम का माहौल है और लोग प्रदीप को मिलनसार व मददगार बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *