मिर्जापुर जिले में विभिन्न हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना, ट्रेन की चपेट, जहरीले जंतु के काटने, डूबने और फंदे से लटकने जैसी घटनाओं में लोगों की जान गई।
Mirzapur Accident News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के बाद से अब तक अलग-अलग हादसों ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। बीते 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तिरंगा यात्रा में शामिल वाहन पलटा, एक बच्चे की मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र के विसुंदरपुर आदर्श इंटर कॉलेज के पास तिरंगा यात्रा से लौट रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 12 वर्षीय सत्यम उर्फ डीएम की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए। चालक मौके से फरार हो गया।
दो युवकों की पेड़ से लटककर मौत
पड़री थाना क्षेत्र के देवाही पहाड़ा गांव में 45 वर्षीय जयदीप सिंह ने फांसी लगा ली।
शाहपुर चौसा गांव में 22 वर्षीय लवकुश कुमार का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला।
ट्रेन से कटकर मौत
चुनार थाना क्षेत्र में नुनौटी गांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर 50 वर्षीय जोगिंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
जहरीले जंतु के काटने से बालक की मौत
मड़िहान थाना क्षेत्र के भदौहा गांव में 10 वर्षीय अमृत को खेलते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। झाड़-फूंक कराने में समय गंवाने के कारण बच्चे की जान चली गई।
नहाते समय और तालाब में गिरने से दो मौतें
बिकना टाढ़ गांव में बंधी में नहाते समय 11 वर्षीय सोनू डूब गया।
कोल्हड़ गांव में 40 वर्षीय मजदूर नान्हक चंद्र तालाब में गिरकर डूब गया।
अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में मां-बेटे की मौत
वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर सिकिया गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आने से 39 वर्षीय रुचि सिंह और उनका पुत्र 18 वर्षीय कुलदीप सिंह की मौत हो गई। चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।
इन हादसों के बाद मिर्जापुर जिले में शोक की लहर है। पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।