Microtek Hackathon 2025 : का सफल आयोजन, विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिनिधित्व
Microtek Hackathon 2025 : Microtek College of Management & Technology, Sankat Mochan Campus ने बड़े ही शानदार ढंग से Microtek Hackathon 2025 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम Smart India Hackathon (SIH) 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ और छात्रों की तकनीकी क्षमता, रचनात्मक सोच और टीमवर्क का अनोखा संगम देखने को मिला।
इस हैकथॉन में कुल 32 टीमों (192 छात्र) ने भाग लिया। इनमें Sankat Mochan और Maldahiya कैंपस के BCA विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे। प्रत्येक टीम में 6 सदस्य थे, जिन्होंने वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक
इस अवसर पर मुख्य अतिथि Shri Jyotirmoy Sarkar, निदेशक डॉ. पंकज राज हंस, इवेंट कोऑर्डिनेटर अशुतोष दुबे, SPOC वंदना वर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर अभिजीत सिंह तथा सेंटर मैनेजर विपुल त्रिपाठी उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल (Jury Members) में Shri Jyotirmoy Sarkar, Shri Shivanand Singh एवं **Ashutosh Dubey शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।
प्रतियोगिता परिणाम
प्रतियोगिता के अंत में तीन टीमों को विजेता घोषित किया गया —
🥇 प्रथम पुरस्कार: Team Shehat Settu — Team Leader: Abhinandan Singh
🥈 द्वितीय पुरस्कार: Team Sharvan Vision — Team Leader: Kritika Gupta
🥉 तृतीय पुरस्कार: Team Agri Teck — Team Leader: Shubham Rai
इन विजेता टीमों को अब राज्य स्तरीय हैकथॉन में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
निदेशक और आयोजकों के विचार
कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज राज हंस ने कहा,
“यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता का प्रमाण है। ऐसे कार्यक्रम उन्हें भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करते हैं।”
इवेंट कोऑर्डिनेटर अशुतोष दुबे ने सभी टीमों की मेहनत और नेतृत्व क्षमता की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।