Microtech College Freshers Party 2025 : माइक्रोटेक कॉलेज इंडक्शन और फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य समापन, नव प्रतिभाओं को मिला सम्मान

Microtech College Freshers Party 2025 : वाराणसी के स्वतंत्रता भवन, बीएचयू में माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इंडक्शन मीट और फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और युवा उत्साह का संगम देखने को मिला।

Microtech College Freshers Party 2025 : माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बदागांव, मल्दहिया, संकटमोचन और केराकत कैंपस के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कॉलेज इंडक्शन मीट 2025 और फ्रेशर्स पार्टी 2025 का मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में भव्य समापन हुआ।
सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चले दो सत्रीय इस कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और युवा जोश का अनूठा संगम नजर आया।

इंडक्शन मीट: प्रेरणा और परंपरा का संगम

Microtech College Freshers Party 2025 : कार्यक्रम की शुरुआत यशस्वी और गीतांजलि की आकर्षक एंकरिंग के साथ हुई। दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के पश्चात डॉ नीरज राजहंस ने मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एस.के. सिंह (पूर्व कुलपति, रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय; पूर्व कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय; पूर्व डीन, FMS-BHU) और सम्मानित अतिथि प्रो. (डॉ.) उषा किरण राय (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, FMS-BHU) का बुके और अंगवस्त्रम से स्वागत किया।

‘पावर ऑफ महादेव’ नृत्य प्रस्तुति ने सभागार में ऊर्जा का संचार कर दिया।
कार्यकारी निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने संस्थान की 25 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि माइक्रोटेक हमेशा “शिक्षा के साथ कौशल विकास” के सिद्धांत पर अग्रसर रहा है।
प्रो. उषा किरण राय ने महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक संबोधन दिया, वहीं प्रो. एस.के. सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे “करियर और नेतृत्व की चुनौतियों” को अवसर में बदलें।
कार्यक्रम के अंत में जय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

फ्रेशर्स पार्टी: प्रतिभा और उत्साह का जश्न

Microtech College Freshers Party 2025 : दोपहर बाद आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स द्वारा प्रस्तुत स्वैग शो ने माहौल को जोश से भर दिया।
इसके बाद फ्रेशर्स परिचय व वॉक, बॉलीवुड ब्यूटी, फिल्मी तड़का, गोकुलधाम स्टार्स, डायनामिक डुओज और सरप्राइज धमाका जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।

टैलेंट राउंड और Q&A राउंड में नवागंतुकों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया।

शाम 5:30 बजे हुए पुरस्कार वितरण समारोह में 13 प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया —

मिस्टर और मिस फ्रेशर (मल्दहिया, संकटमोचन, केराकत)
बेस्ट एटायर, बेस्ट वॉक, बेस्ट डांस और इवेनिंग का आकर्षण जैसे खिताबों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Microtech College Freshers Party 2025 : 25 वर्षों की उपलब्धियों की कहानी

माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पिछले 25 वर्षों से युवाओं को BCA, BBA, MBA जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से सफलता की राह दिखा रहा है।
संस्थान AKTU, MGKVP, VBSPU से संबद्ध है और IIT पटना व IIIT रांची के हाइब्रिड कार्यक्रम भी संचालित कर रहा है।
डॉ. पंकज राजहंस और डॉ. नीरज राजहंस के नेतृत्व में माइक्रोटेक 100% प्लेसमेंट और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष बल दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *