काशी विद्यापीठ में पुरा Student Council की अहम बैठक, पूर्व छात्रों की भागीदारी से शिक्षा में होगा नया सशक्तिकर

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP) के पुरा Student Council की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सर्वश्री राधाकृष्णनन समिति कक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पुरा विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रो. संजय ने की, जबकि स्वागत निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने किया। बैठक का संचालन प्रो. शंभूनाथ सिंह फाउंडेशन के निदेशक श्री राजीव सिंह द्वारा किया गया।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के समस्त विभाग समय-समय पर पूर्व विद्यार्थियों के विशेष व्याख्यान आयोजित करेंगे, जिससे वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हो और उनका अकादमिक व व्यक्तिगत विकास हो सके। यह पहल विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ विभागीय शिक्षा व्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी।

Student Council
Student Council

बैठक में यह भी सहमति बनी कि प्रत्येक विभाग NAAC के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण हेतु आयोजित विभागीय अध्ययन समिति में पूर्व विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करेगा। इससे पाठ्यक्रम अधिक व्यवहारिक और उद्योग उन्मुख बन सकेगा।

प्रत्येक विभाग, संस्थान एवं संकाय को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर पर पुरा विद्यार्थियों की कार्यकारिणी का गठन करें और विभाग के एक सक्रिय शिक्षक/शिक्षिका को समन्वयक नियुक्त करें। यह समन्वयक विश्वविद्यालय स्तरीय पुरा विद्यार्थी परिषद से संपर्क स्थापित कर वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेगा, जिससे परिषद की गतिविधियों में निरंतरता बनी रहे।

बैठक में विशिष्ट रूप से प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, मोहम्मद मूसा आज़मी, डॉ. प्रभा शंकर मिश्रा एवं डॉ. मनोहर लाल ने भाग लेकर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक के समापन पर प्रो. रमाकांत सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को काशी विद्यापीठ की शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में मील का पत्थर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *