Masood Azhar: पाकिस्तान की पोल खोलते हुए जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का कबूलनामा सामने आया है। उसने साफ कहा कि संसद हमला और मुंबई 26/11 हमले के पीछे मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर ही था। इस कबूलनामे ने पाकिस्तान सरकार और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नींद उड़ा दी है।
जैश कमांडर के कबूलनामे ने पाकिस्तान को किया बेनकाब
पाकिस्तान लगातार दुनिया के सामने यह दावा करता रहा है कि उसकी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिलता। लेकिन जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी के वीडियो कबूलनामे ने इस झूठ को उजागर कर दिया। उसने बताया कि दिल्ली और मुंबई हमलों की साजिश मसूद अजहर ने ही रची थी। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि अजहर का ठिकाना बालाकोट और बहावलपुर में था।
संसद और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर
इलियास कश्मीरी ने वीडियो में साफ कहा,
“दिल्ली की तिहाड़ जेल से मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आते हैं। उनके मिशन को पूरा करने के लिए बालाकोट की मिट्टी ने पनाह दी। दिल्ली और मुंबई को दहलाने वाला मौलाना मसूद अजहर इसी मिट्टी का कर्जदार है।”
उसके इस बयान से यह साफ हो गया कि 2001 का संसद हमला और 2008 का 26/11 मुंबई हमला मसूद अजहर की साजिश थी।
ऑपरेशन सिंदूर और बहावलपुर एयरस्ट्राइक
कबूलनामे में जैश कमांडर ने बताया कि 7 मई को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मुख्यालय, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे।
उसने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना के अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे बहावलपुर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हों। कई शीर्ष सैन्य अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते भी दिखाई दिए थे।
भारत की चेतावनी और पाकिस्तान की किरकिरी
भारत ने उस समय पाकिस्तान को आतंकियों को राजकीय सम्मान देने पर कड़ी चेतावनी दी थी। अब इस कबूलनामे ने पाकिस्तान की आतंकवाद पर पोषक नीति को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।