Maithili Thakur Bihar Election 2025 : मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा पर पिता का बड़ा बयान, लालू यादव पर साधा निशाना

Maithili Thakur Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने लालू यादव के शासन की आलोचना की और एनडीए सरकार की तारीफ की। मैथिली ने कहा, राजनीति खेलने नहीं, बदलाव लाने आई हूं।

Maithili Thakur Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की खबरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसी बीच मैथिली के पिता रमेश ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए लालू यादव के शासनकाल की आलोचना की और एनडीए सरकार की तारीफ की।

लालू यादव के सत्ता में आते ही गड़बड़ी शुरू हुई – रमेश ठाकुर

मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने कहा कि बिहार में पहले सब कुछ ठीक था, लेकिन लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने के बाद हालात बिगड़ने लगे। उन्होंने कहा,

“लालू यादव के सत्ता में आते ही गड़बड़ी शुरू हो गई। ब्राह्मणों पर हमले होने लगे थे, खेतों पर कब्जे किए जा रहे थे। हम लोग उस वक्त जवान थे, तो परेशान होकर बिहार छोड़ना पड़ा।”

उन्होंने बताया कि वे 1995 में बिहार से बाहर चले गए और तब से लगातार बाहर रह रहे हैं। उन्होंने पलायन का दर्द साझा करते हुए कहा कि बिहार से पलायन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हुई और इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

एनडीए सरकार में दिखा विकास – रमेश ठाकुर

रमेश ठाकुर ने मौजूदा सरकार की सराहना करते हुए कहा,

“जब से एनडीए की सरकार बनी है, बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है। अब बहुत कुछ अच्छा हो गया है। जो स्किल्ड लोग हैं, उन्हें बिहार लौटकर राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए।”

‘मैं राजनीति करने या खेल खेलने नहीं आ रही’ – मैथिली ठाकुर

लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी अपने बयान में कहा कि वे अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रही हैं, लेकिन अगर उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर मिला, तो इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं होगा।

उन्होंने कहा,

“मैं राजनीति करने या खेल खेलने नहीं आ रही हूं। मेरा लक्ष्य बदलाव लाने के लिए पावर हासिल करना है। कलाकार के रूप में जब मैं राज्यों में जाती हूं, तो वहां का विकास देखकर लगता है कि हमारे बिहार में भी ये सब होना चाहिए।”

नीतीश कुमार की तारीफ करती नजर आईं मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा,

“हमारे मुख्यमंत्री ने बिहार को जो बदहाली से निकाला है, उसके लिए सभी लोग उनकी तारीफ करते हैं। अब समय है कि युवा और महिलाएं आगे आएं, ताकि तकनीकी और सोच के स्तर पर बिहार नई ऊंचाईयों पर पहुंचे।”

उन्होंने आगे कहा कि अब जरूरत है ऐसी व्यवस्था की, जिससे बिहार से पलायन करने वाले लोग वापस आकर अपने राज्य के लिए काम कर सकें।

बिहार चुनाव 2025 से पहले मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। जहां पिता रमेश ठाकुर ने लालू यादव के शासन की आलोचना की है, वहीं बेटी मैथिली ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए युवाओं और महिलाओं की भूमिका को अहम बताया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मैथिली ठाकुर वाकई चुनावी मैदान में उतरेंगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *