Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : माहेश्वरी महिला संगठन ने निकाली श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश शोभायात्रा

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा वाराणसी में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 24 से 31 दिसंबर तक माहेश्वरी भवन में कथा का आयोजन होगा।

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से सभी विश्व कल्याण की भावना के साथ आयोजित किए जा रहे अष्टदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा महमूरगंज स्थित रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर माहेश्वरी भवन तक अत्यंत हर्षोल्लास, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों के साथ सम्पन्न हुई।

कलश शोभायात्रा में समाज की महिलाओं ने चुनरी की साड़ियों में तथा पुरुषों ने कुर्ता-पजामा धारण कर बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ नाचते-गाते सहभागिता की। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं स्वागत द्वारा श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया।

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : 24 से 31 दिसंबर तक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा

माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित यह श्रीमद् भागवत कथा 24 दिसंबर 2025 (बुधवार) से 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) तक चलेगी। कथा का आयोजन पौष माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी से द्वादशी तक प्रतिदिन अपराह्न 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक माहेश्वरी भवन, महमूरगंज में किया जाएगा।

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : व्यासपीठ से पं. संजय शास्त्री करेंगे कथामृत का प्रवाह

श्रीमद् भागवत कथा का मधुर और सारगर्भित वाचन व्यासपीठ से पं. श्री संजय शास्त्री जी (प्रधान अर्चक, श्री श्याम मंदिर) द्वारा किया जाएगा। कथा के माध्यम से भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का दिव्य संदेश प्राप्त होगा।

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : कथा के जजमान एवं आयोजन की प्रमुख जानकारी

इस पावन आयोजन के जजमान श्यामसुंदर कचोलिया एवं सोहनीदेवी कचोलिया रहे।
समाज के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने बताया कि यह आयोजन समाज के साथ-साथ संपूर्ण मानवता के कल्याण की भावना को समर्पित है और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की गई है।

Maheshwari Mahila Sangathan Shrimad Bhagwat Katha : समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कलश शोभायात्रा एवं शुभारंभ अवसर पर माहेश्वरी समाज की अध्यक्ष कविता मारू, मंत्री कुमुद चांडक, तनु चांडक, सुनीता राठी, संगीता सोनी, संतोष शारदा, मधु मल, किशोर मुंदड़ा, अनिल झवर, लाल चांडक, गौरव राठी, कृष्ण कुमार काबरा, राजेश गट्टानी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी, महिलाएं, युवा एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से माहेश्वरी महिला संगठन ने धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करने का प्रेरणादायी संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *