Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: 213 करोड़ के साथ सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पछाड़ा, 2025 की 6ठी सबसे बड़ी हिट

Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के 17 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 213 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस दौरान फिल्म ने सलमान खान की हालिया रिलीज ‘सिकंदर’ (184.6 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।

‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 की 6ठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। शुरुआत धीमी रहने के बाद फिल्म को पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ मिला और अब यह हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है।

भारत में भी फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है। इस साल अब तक केवल ‘छावा’ और ‘सैयारा’ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस क्लब में पहुंच पाई हैं। महज 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है।

थिएटर्स में ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘किंगडम’ जैसी फिल्मों के बीच भी ‘महावतार नरसिम्हा’ का दबदबा कायम है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *