Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजों में महायुति का दबदबा, 288 में से 213 से ज्यादा सीटों पर बढ़त। बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका। जानिए क्षेत्रवार पूरा विश्लेषण।
Maharashtra Civic Body Election Results 2025 में महायुति (बीजेपी, शिवसेना–शिंदे गुट और एनसीपी–अजित पवार गुट) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका दिया है। रविवार, 21 दिसंबर को घोषित हो रहे रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 नगर पंचायतों और नगर परिषदों में से महायुति 213 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। इन नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जो अकेले 129 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शरद पवार की एनसीपी का प्रदर्शन उम्मीदों से कहीं कमजोर नजर आ रहा है।

Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : विदर्भ में क्लीन स्वीप जैसी स्थिति
विदर्भ क्षेत्र की 100 सीटों में से महायुति ने 73 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है।
बीजेपी: 58 सीटें
शिवसेना (शिंदे): 8 सीटें
एनसीपी (अजित पवार): 7 सीटें
वहीं MVA की हालत यहां बेहद खराब रही।
कांग्रेस: 23 सीटें
शिवसेना (यूबीटी): 0
एनसीपी (शरद पवार): 0
अन्य: 4
यह साफ संकेत है कि विदर्भ में बीजेपी का जनाधार पहले से भी मजबूत हुआ है।
Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : मराठवाड़ा में भी महायुति आगे

मराठवाड़ा की 52 सीटों में से महायुति 39 सीटों पर आगे है।
बीजेपी: 25
शिवसेना (शिंदे): 8
एनसीपी (अजित पवार): 6
MVA को यहां कुल 13 सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है।
कांग्रेस: 4
शिवसेना (यूबीटी): 4
एनसीपी (शरद पवार): 2
अन्य: 2
Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : उत्तर महाराष्ट्र में भी सत्ताधारी गठबंधन मजबूत
उत्तर महाराष्ट्र की 49 सीटों में से महायुति 36 सीटों पर आगे चल रही है।
बीजेपी: 18
शिवसेना (शिंदे): 11
एनसीपी (अजित पवार): 7
MVA को यहां केवल 13 सीटों पर बढ़त मिली है।
कांग्रेस: 5
शिवसेना (यूबीटी): 2
एनसीपी (शरद पवार): 1
अन्य: 5
Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : पश्चिम महाराष्ट्र- परंपरागत गढ़ में भी महायुति हावी
पश्चिम महाराष्ट्र में कुल 60 सीटें हैं, जिनमें से महायुति 45 सीटों पर आगे है।
बीजेपी: 19
शिवसेना (शिंदे): 14
एनसीपी (अजित पवार): 12
वहीं विपक्षी दलों का प्रदर्शन कमजोर रहा।
कांग्रेस: 3
शिवसेना (यूबीटी): 1
एनसीपी (शरद पवार): 4
अन्य: 7
कोंकण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
कोंकण क्षेत्र में 27 सीटों में से महायुति 20 सीटों पर आगे है।
बीजेपी: 9
शिवसेना (शिंदे): 10
एनसीपी (अजित पवार): 1
यहां कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है।
शिवसेना (यूबीटी): 1
एनसीपी (शरद पवार): 1
अन्य: 4

Maharashtra Civic Body Election Results 2025 : मतदान और आगे का राजनीतिक संदेश
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार,
पहले चरण (2 दिसंबर): 67.3% मतदान
दूसरे चरण (20 दिसंबर): 47.04% मतदान
इन नतीजों को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले महायुति के लिए मजबूत जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं MVA के लिए यह परिणाम संगठनात्मक कमजोरी और नेतृत्व संकट की ओर इशारा करते हैं।
कुल मिलाकर महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 ने साफ कर दिया है कि जमीनी स्तर पर फिलहाल महायुति का पलड़ा भारी है, जबकि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट को आत्ममंथन की सख्त जरूरत है।