Lucknow Metro Semiconductor Project Modi Cabinet : लखनऊ मेट्रो, सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, हजारों करोड़ का निवेश

Lucknow Metro Semiconductor Project Modi Cabinet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है, जिन पर 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे पहले 6 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है और अब 4 नए प्रोजेक्ट जुड़ गए हैं। भारत सेमीकंडक्टर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अहम भूमिका निभा सकता है।

लखनऊ मेट्रो फेज 1B को मंजूरी

बैठक में लखनऊ मेट्रो के फेज 1B को भी मंजूरी दी गई है, जिस पर 5,801 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार का कहना है कि लखनऊ एक बड़ा शहर है और यहां मेट्रो नेटवर्क का विस्तार यातायात सुविधा और कनेक्टिविटी के लिए बेहद जरूरी है।

ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर 8,146 करोड़ का निवेश

केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में 700 मेगावाट क्षमता वाले ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिस पर 8,146 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सरकार का कहना है कि यह परियोजना भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

भारत का बढ़ता सेमीकंडक्टर बाजार

सरकार के मुताबिक, 2023 में भारत का सेमीकंडक्टर बाजार लगभग 38 अरब डॉलर का था और 2024-25 तक यह 45 से 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग, नीति समर्थन और वैश्विक साझेदारी से भारत का चिप इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *