Los Angeles Refinery Fire : कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) को एक बड़ा हादसा हुआ। अमेरिका के वेस्ट कोस्ट की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक Chevron की El Segundo Refinery में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं। इस खौफनाक मंजर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए।
मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड
जैसे ही आग की जानकारी मिली, फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया। राहत की बात यह रही कि आग रिफाइनरी के सिर्फ एक हिस्से तक सीमित रही और किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
अधिकारियों का बयान
‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी सुपरवाइजर होली मिशेल ने कहा कि –
“आग अब नियंत्रण में है और इससे व्यापक नुकसान नहीं हुआ है। रिफाइनरी का सिर्फ एक हिस्सा प्रभावित हुआ है।”
स्थानीय प्रशासन ने यह भी पुष्टि की कि हादसे में किसी की मौत या गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है।
आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक आग लगने का असली कारण सामने नहीं आया है। जांच टीम रिफाइनरी के उस हिस्से की जांच कर रही है जहां से आग भड़की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लोगों ने रिफाइनरी से उठती लपटों और धुएं के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें आग का खौफनाक नजारा साफ दिखाई देता है। कई यूजर्स ने इसे “फिल्मी सीन” जैसा बताया तो कई ने इसे बेहद डरावना करार दिया।
लॉस एंजिल्स की इस रिफाइनरी में लगी आग ने एक बार फिर से इंडस्ट्रियल सेफ्टी और रिफाइनरी मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और रिफाइनरी को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।