Indigo Flight Emergency Landing : कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) के विमान में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब उड़ान के दौरान अचानक फ्यूल लीक (Fuel Leak) होने लगा। स्थिति को समझते ही क्रू मेंबर्स ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क किया और विमान को आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) की अनुमति मांगी।
करीब शाम 4:10 बजे इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-6961 ने वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सकुशल विमान से उतारकर **एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुरू की जांच
वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि फ्यूल लीक के कारण विमान को एहतियातन लैंड कराया गया। हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।
वाराणसी पुलिस ने बयान जारी कर कहा —
“एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हवाईअड्डे का सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।”
दूसरे विमान से यात्रियों को श्रीनगर भेजा जाएगा
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को जल्द ही दूसरे विमान से श्रीनगर रवाना किया जाएगा।
“फ्लाइट 6E-6961 में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति सामान्य है,” — इंडिगो प्रवक्ता ने कहा।
पिछले महीने भी लखनऊ में इंडिगो की फ्लाइट में आई थी तकनीकी दिक्कत
यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई हो। पिछले महीने लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E-2111) में भी टेकऑफ से पहले तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। उस विमान में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। विमान रनवे पर दौड़ने के बाद हवा में नहीं उठ सका और उसे तुरंत रोक दिया गया था।
सावधानी से टला बड़ा हादसा
वाराणसी में हुई यह घटना विमानन सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला है। समय रहते पायलट और क्रू की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की टीम इस घटना की तकनीकी जांच कर रही है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग से एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है। एयरलाइंस की तत्परता और पायलट की सूझबूझ ने 166 जिंदगियों को बचा लिया।