Kitchen home remedies : अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन और हल्की झुर्रियों से परेशान हैं और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके किचन में छुपे ये आसान घरेलू नुस्खे आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो दे सकते हैं।
हल्दी:
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। एक चम्मच हल्दी में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 10 मिनट लगाकर धो लें।
टमाटर:
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन सन टैन और पिग्मेंटेशन को कम करता है। इसका गूदा चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 7 मिनट बाद धो लें।
बेसन:
बेसन त्वचा को गहराई से साफ कर डेड स्किन हटाता है। दही या नींबू के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
खीरा:
खीरा त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है। ठंडे खीरे के स्लाइस आंखों पर रखें या रस चेहरे पर लगाएं।
नींबू:
विटामिन C से भरपूर नींबू दाग-धब्बे हल्के करता है। इसके रस में शहद मिलाकर 5 मिनट चेहरे पर लगाएं, फिर धो लें।
दही:
दही का लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है। इसे सीधे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इन किचन के घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप बिना एक रुपया खर्च किए अपनी स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बना सकते हैं।