Khan Sir Rakhi 2025: खान सर को छात्राओं ने बांधी 10 हजार से ज्यादा राखी, दावत में बने 156 व्यंजन

Khan Sir Rakhi 2025: रक्षाबंधन के मौके पर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व खास अंदाज में मनाया। इस कार्यक्रम में देशभर से आई छात्राओं ने उन्हें 10 हजार से ज्यादा राखियां बांधीं। खान सर ने कहा, “आज मेरी कोई छात्रा नहीं, सभी मेरी बहनें हैं।”

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इतनी राखियां बांधे जाने से उनका ब्लड सर्कुलेशन थोड़ा रुक गया है, लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। पूरे दिन राखी बांधी जाएगी और डॉक्टर को भी मौके पर बुलाया गया है।

खान सर ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर उनकी छात्राएं उन्हें राखी बांधती हैं और हर बार नया रिकॉर्ड बनता है। इस बार भी पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। इस मौके पर सभी बहनों के लिए 156 तरह के व्यंजन तैयार करवाए गए हैं।

उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन हमारे भारत की शान है। हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है और हम हमेशा अपनी लड़कियों को बहन मानकर शिक्षा देते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *