KASHI VISHWANATH TEMPLE, VARANASI : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को अब पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर न्यास परिषद की रविवार को हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया कि 10 अगस्त 2025 से कोई भी श्रद्धालु किसी प्रकार का प्लास्टिक लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
सावन महीने में भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लागू करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह के दौरान मंदिर प्रशासन जागरुकता अभियान चलाएगा ताकि लोग प्लास्टिक के प्रयोग से बचें।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2024 में ही प्लास्टिक बैन का निर्णय हो चुका था, जिसे अब चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
अब फल, फूल, दूध, जल या माला किसी भी चीज को प्लास्टिक के पैकेट, बोतल या थैले में मंदिर परिसर के अंदर ले जाना सख्त मना होगा। सोशल मीडिया और मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर भक्तों को इसकी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि मंदिर परिसर में पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक है, लेकिन अब यह प्रतिबंध पूरी तरह लागू होगा। इससे न केवल मंदिर की पवित्रता बनी रहेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान मिलेगा।