वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब (Kashi Patrakar Sangh) की ओर से पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संघ व क्लब के पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ सात प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि Kashi Patrakar Sanghने अनेक अमूल्य धरोहरें दी हैं, जिनका स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान रहा है। पत्रकारिता के इस मंदिर में आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सरकार पत्रकारों के हर सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी रहेगी।

विशिष्ट अतिथि हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के निदेशक आकाश राय ने पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए विशेष चिकित्सा पैकेज की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हेरिटेज अस्पताल में अब वे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके लिए पहले मरीजों को बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। इस अवसर पर Kashi Patrakar Sangh के लिए प्रतीकात्मक हेल्थ कार्ड का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रो. राममोहन पाठक, गोपेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार, संजय अस्थाना, विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों में अर्जुन सिंह, संस्कार मिश्रा, स्वीकृति मिश्रा, लक्ष्य केसरी, हर्ष सिंह, मानवेंद्र यादव और यश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल की ओर से सभागार में 10 पंखे देने की घोषणा की गई। सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार परिवार के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं प्रसिद्ध जादूगर बीएम लाल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन रोहित चतुर्वेदी और आलोक मालवीय ने किया। अध्यक्षता अरुण मिश्र ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन जयप्रकाश श्रीवास्तव व संदीप गुप्ता ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।