Lucknow : उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। सावन माह के हर शुक्रवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर कई मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा। विशेषकर मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, संभल और चंदौसी जैसे जिलों में यह व्यवस्था लागू होगी।
एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल और एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
Route Diversion :
- पहला सोमवार: 11-17 जुलाई
- दूसरा सोमवार और शिवरात्रि: 18-23 जुलाई
- तीसरा सोमवार: 25-28 जुलाई
- चौथा सोमवार: 1-4 अगस्त
महत्वपूर्ण डायवर्जन मार्ग:
- बरेली से दिल्ली: वाहन आंवला, शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा होते हुए बुलंदशहर से दिल्ली
- रामपुर से दिल्ली: शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए
- मुरादाबाद से दिल्ली: संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होकर
- मेरठ से बरेली: बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए
- दिल्ली से लखनऊ/बरेली: लालकुआं, दादरी, बुलंदशहर, नरौरा, सहसवान, बदायूं होते हुए
- संभल, अमरोहा, गजरौला, हसनपुर, चांदपुर सहित अन्य रूटों से दिल्ली और मेरठ के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक आवाजाही से बचें। किसी भी आपात स्थिति के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रहेंगे।
यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सहयोग की भावना से ट्रैफिक प्लान का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।