वाराणसी। श्रीराम के जीवन मूल्यों और आदर्शों पर आधारित “कण कण में राम” शीर्षक से एक विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम आगामी 15 अक्तूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में कक्षा 7 से 11 तक के छात्र भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी विद्यालयों को सुबह 9:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को आयोजन से पूर्व “कण कण में राम” फिल्म दिखाई जाएगी, जिस पर उनकी प्रस्तुति आधारित होगी। आयोजकों के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 छात्रों की एक टीम भाग ले सकेगी और 4 मिनट की प्रस्तुति तैयार करेगी। टीमें अपनी प्रस्तुति को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए ऑडियो-विजुअल सिस्टम का उपयोग भी कर सकती हैं, परंतु संबंधित वीडियो या तकनीकी आवश्यकताओं की जानकारी उन्हें कार्यक्रम प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटे पूर्व मेज़बान विद्यालय की तकनीकी टीम को देनी होगी।
आयोजन समिति के अनुसार, इस कार्यक्रम में केवल 12 टीमों को ही स्थान दिया जाएगा, इसलिए पंजीकरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। प्रस्तुति के बाद यदि शीर्ष पांच टीमों के अंकों में समानता रहती है, तो निर्णायक मंडल द्वारा फिल्म से जुड़े तीन प्रश्न पूछकर विजेता टीमों का चयन किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। निर्णायकों का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में श्रीराम के जीवन मूल्यों, नैतिकता और आदर्शों को समझने व आत्मसात करने की प्रेरणा देना है, ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति के गूढ़ संदेशों से जुड़ सके।