Job Crisis, AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जहां जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं अब कई पारंपरिक नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है, एक नई रिपोर्ट में AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 40 प्रोफेशन की लिस्ट सामने आई है।
सबसे ज्यादा खतरे में हैं वो नौकरियां,
जिनमें बार-बार एक जैसे काम होते हैं और
जिनमें रचनात्मकता या मानवीय समझदारी की जरूरत कम होती है।
सबसे पहले खतरे में ये प्रोफेशन हैं:
🔹 इंटरप्रेटर्स और ट्रांसलेटर्स
🔹 टेलीफोन ऑपरेटर
🔹 कस्टमर सर्विस एजेंट
🔹 टिकट अटेंडेंट
🔹 डाटा एंट्री ऑपरेटर
🔹 कंटेंट राइटर, एडिटर और रिपोर्टर
AI अब लेख, रिपोर्ट और ट्रांसलेशन तक सेकंडों में तैयार कर सकता है, बिना थके, बिना गलती
कंपनियों को मिल रही है समय और पैसों में बचत, इसलिए इंसानों की जगह अब AI को दी जा रही है प्राथमिकता।