Jaunpur parents murder case : जौनपुर में बेटे ने मां-बाप की हत्या कर शव के टुकड़े नदी में फेंक दिए। पिता के शव का अंतिम संस्कार बेटियों ने किया, मां के शव के टुकड़े अब तक नहीं मिले।
Jaunpur parents murder case : बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा, मां के शव के टुकड़े अब तक नहीं मिले
Jaunpur parents murder case : जौनपुर जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक बेटे ने अपने ही मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों के टुकड़े किए और उन्हें नदी में फेंक दिया। पुलिस ने पिता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया, जबकि मां के शव के टुकड़े अब तक नहीं मिल सके हैं। सेवानिवृत्त लोको पायलट श्याम बहादुर (62) और उनकी पत्नी बबिता (60) की हत्या का आरोप उनके बेटे अम्बेश कुमार पर है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने शवों को तीन-तीन टुकड़ों में काटा और सबूत मिटाने के इरादे से नदी में फेंक दिया।

Jaunpur parents murder case : पिता के शव को बेटियों ने दिया कंधा, भाई नहीं पहुंचा
पुलिस द्वारा बरामद किए गए श्याम बहादुर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनकी तीन बेटियों — बंदना, अपर्णा और अर्चना — को सौंप दिया गया। गुरुवार को बेटियों ने ही पिता के शव को कंधा दिया और रात करीब आठ बजे रामघाट पर विधि-विधान से मुखाग्नि दी। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि मृतक श्याम बहादुर का कोई भी भाई अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। बेटियों का आरोप है कि उन्होंने चाचा को फोन कर सूचना दी थी, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने खुद ही अंतिम संस्कार किया।
Jaunpur parents murder case : मां के शव के टुकड़े अब तक लापता
वहीं, मृतका बबिता के शव के टुकड़े अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नदी में तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बात को लेकर परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और दुख है।
Jaunpur parents murder case : अंतिम संस्कार के बाद गांव पहुंचीं बेटियां

पिता के अंतिम संस्कार के बाद तीनों बेटियां थाने पहुंचीं और फिर अपने पैतृक गांव खरगसेनपुर गईं। वहां घर पर ताला लटका मिला। बेटियों ने पिता की कर्म-क्रिया करने की बात कही और भाई अम्बेश कुमार को इस जघन्य अपराध के लिए कोसते हुए उसके लिए कड़ी सजा की मांग की।
Jaunpur parents murder case : पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि पिता का शव पोस्टमार्टम के बाद बेटियों को सौंप दिया गया है। मां के शव की तलाश के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।