Jaunpur Road Accident : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नसीबसराय बाजार में गुरुवार शाम ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई अपनी बहन को सामान देने के लिए बाइक से आजमगढ़ से जौनपुर आए थे।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी रंजीत यादव की बेटी श्रेयांसी यादव इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे उसकी जरूरत का सामान लेकर उसके सगे भाई प्रियांशु यादव (19 वर्ष) और आयुष यादव (11 वर्ष) बाइक से जौनपुर की ओर आ रहे थे।
जैसे ही दोनों भाई धमौर नसीबसराय बाजार पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
बहन ने दी पुलिस को तहरीर
घटना की जानकारी मिलते ही बहन श्रेयांसी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ट्रक और चालक की स्थिति
पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
नतीजा
जौनपुर का यह हादसा परिवार के लिए गहरा सदमा है। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत से पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर है।