Jaunpur Crime News : थप्पड़ के बदले पति के तीन टुकड़े, पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, शव पर लगवाई टाइल्स और रख दिया बेड

Jaunpur Crime News : जौनपुर जिले के अभयचंदपट्टी गांव निवासी विजय चौहान की हत्या की कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं, लेकिन इस बार असली जिंदगी में हुआ ऐसा खौफनाक कांड जिसने पूरे गांव और मुंबई पुलिस को भी हिला कर रख दिया।

विजय की पत्नी चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू शर्मा के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम मुंबई के नाला सोपारा इलाके में दिया गया, जहां विजय और चमन साथ रहते थे।

थप्पड़ बना जानलेवा

बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को विजय ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस पर उसने पत्नी को छह थप्पड़ मार दिए। इसी के बाद चमन ने मोनू शर्मा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। दोनों ने मिलकर विजय को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव के तीन टुकड़े कर घर के अंदर ही दफना दिया।

हत्या के बाद उन्होंने कमरे की फर्श पर टाइल्स लगवाकर उस जगह बेड रखवा दिया, ताकि किसी को शक न हो। बीते सोमवार को मुंबई पुलिस ने उसी कमरे से विजय का शव बरामद किया। पुलिस ने चमन और मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले ही मां ने किया था आगाह

विजय की मां धनपत्ती देवी ने बताया कि वह इलाज के सिलसिले में चार महीने तक मुंबई में रहीं। वहां उन्होंने बहू चमन को मोनू शर्मा के साथ कई बार देखा। शक होने पर उन्होंने बेटे विजय को इस संबंध में आगाह किया था। विजय ने भी 2 जुलाई को खुद फोन कर बताया था कि उसकी मां की शंका सही निकली।

बहन की जुबानी दर्द

मृतक की बहन बबीता का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी भाभी इतना घिनौना काम कर सकती हैं। पिछले एक साल से चमन के व्यवहार में बदलाव देखा गया था, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि वह अपने ही पति की हत्या कर देगी।

लाखों रुपये थे खाते में, राजगीर का करता था काम

विजय चौहान नाला सोपारा में राजगीर का काम करते थे और उनके खाते में करीब 10 लाख रुपये की रकम थी। वह अपने भाइयों से अलग एक रूम में पत्नी के साथ रहते थे, जबकि बाकी तीन भाई पास ही रहते थे। विजय चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। परिवार में दो बहनें भी हैं – बड़ी ज्योति और छोटी बबीता।

पुलिस कर रही जांच, गांव में मातम

मुंबई पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में चमन चौहान और मोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की इस घटना के बाद जौनपुर के अभयचंदपट्टी गांव में मातम पसरा है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *