Janmashtami 2025 Kashi Vishwanath Dham, Varanasi : भादो मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी पर शनिवार रात काशी विश्वनाथ धाम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास से सराबोर हो उठा। लगातार दूसरे वर्ष धाम में श्री लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
रात 11 बजे से अनुष्ठान प्रारंभ हुए और ठीक 12 बजे मंदिर प्रांगण “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…” और “हाथी-घोड़ा-पालकी…” की गूंज से थर्रा उठा। शंख, घंटा, घड़ियाल और डमरू की ध्वनि के साथ वेदमंत्रों के उच्चारण ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
श्री लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जन्म के ढाई घंटे बाद ही बाल स्वरूप कान्हा ने बाबा विश्वनाथ के राजसी स्वरूप का दर्शन किया। वहीं, बाबा विश्वनाथ ने भी जल थाल में लल्ला के दर्शन किए।
रविवार सुबह मंगला आरती में भी लड्डू गोपाल को विराजमान कराया गया, जहां श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ और कान्हा दोनों के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्राप्त किया। लड्डू गोपाल को सत्यनारायण मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम कराया गया।
धाम का कण-कण “हर-हर महादेव” और “जय कन्हैया लाल की” के उद्घोष से गूंजता रहा और श्रद्धालुओं ने इस पावन क्षण को भक्ति भाव के साथ मनाया।