Jailer 2 Release Date: रजनीकांत की ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन सिनेमाघरों में होगी धमाकेदार एंट्री

Jailer 2 Release Date : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अब खुद रजनीकांत ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत हाल ही में केरल के पलक्कड़ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। फैंस से मिलने के बाद, जब वह चेन्नई एयरपोर्ट लौटे, तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘जेलर 2’ 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘जेलर 2’ की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

इस फिल्म को सन पिक्चर्स (Sun Pictures) के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एसजे सूर्या (SJ Suryah) और नंदमूरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) जैसे बड़े स्टार्स नजर आ सकते हैं।

‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

साल 2023 में रिलीज हुई ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसमें रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, विनायकन, सुनील, वसंत रवि, योगी बाबू और मिरना नजर आए थे। वहीं, तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘कावाला’ सुपरहिट साबित हुआ था।

क्या खास होगा ‘जेलर 2’ में

‘जेलर 2’ में एक्शन और थ्रिलर का डोज़ और ज्यादा बड़ा होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का क्लाइमेक्स सीन केरल शेड्यूल के दौरान शूट किया गया है, जिसे काफी भव्य और हाई-वोल्टेज बताया जा रहा है।

अगर आप भी रजनीकांत के फैन हैं, तो 12 जून 2026 की डेट अपने कैलेंडर में मार्क कर लें, क्योंकि ‘जेलर 2’ साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *