ISRAEL-IRAN WAR :सीजफायर के बाद भी नहीं थमा इजरायल-ईरान तनाव: तेहरान में मिसाइल हमले, रडार सिस्टम बना निशाना

Israel-Iran
सीजफायर की घोषणा के बावजूद इजरायल और ईरान के बीच तनाव थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने तेहरान में मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना ईरान के रडार सिस्टम रहे। ईरानी मीडिया का दावा है कि राजधानी में तीन बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ईरान और इजरायल इतने समय से लड़ रहे हैं कि अब उन्हें खुद नहीं पता वे क्या कर रहे हैं।” ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि इजरायल ने ईरान पर बम गिराया तो यह सीजफायर का गंभीर उल्लंघन होगा। उन्होंने इजरायल से तुरंत अपने पायलटों को वापस बुलाने को कहा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने स्पष्ट किया कि “इजरायल और ईरान दोनों ने सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिससे अमेरिका नाखुश है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि ईरान की परमाणु क्षमताएं समाप्त हो चुकी हैं और तेहरान अब दोबारा परमाणु कार्यक्रम शुरू नहीं कर पाएगा।

वहीं, ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि उन्होंने हमलों की आशंका के चलते पहले ही फोर्डो और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों से संवेदनशील उपकरण हटा दिए थे, ताकि कार्यक्रम प्रभावित न हो।

इस घटनाक्रम से यह साफ है कि क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिशें अभी भी एक कठिन चुनौती बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *