Iran Protests LIVE : जंग के मुहाने पर ईरान, 10 हजार भारतीय फंसे, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर संकट

Iran Protests LIVE: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच हालात बेहद गंभीर। 10 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पर संकट, अमेरिकी नौसेना मिडिल ईस्ट की ओर रवाना और ट्रंप का बड़ा दावा।

Iran Protests LIVE: ईरान इस समय अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रहा है। देशभर में जारी हिंसक प्रदर्शनों, इंटरनेट बंदी और सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बीच हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भारत में चिंता गहराती जा रही है। हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि ईरान जंग के मुहाने पर खड़ा नजर आ रहा है।

Iran Protests LIVE: ईरान में फंसे 10 से 12 हजार भारतीय, छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा

जानकारी के मुताबिक, इस समय ईरान में करीब 10 से 12 हजार भारतीय मूल के नागरिक मौजूद हैं। इनमें बड़ी संख्या छात्रों की है। खास बात यह है कि 2 से 3 हजार कश्मीरी छात्र ईरान में मेडिकल और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संगठन का कहना है कि बार-बार इंटरनेट सेवाएं बंद होने और कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों के कारण छात्रों से संपर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है।

Iran Protests LIVE: इंटरनेट बंदी और हिंसा से टूटा संपर्क

ईरान में लगातार इंटरनेट शटडाउन के चलते न सिर्फ आम नागरिकों की आवाज दब रही है, बल्कि विदेशों में बैठे परिजन भी अपनों की सलामती को लेकर परेशान हैं। JKSA के अनुसार, कई छात्र ऐसे इलाकों में फंसे हैं जहां सुरक्षा हालात बेहद खराब हैं। संस्था ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान स्थित भारतीय दूतावास से अपील की है कि आपातकालीन योजना तैयार रखी जाए ताकि जरूरत पड़ने पर छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके।

Iran Protests LIVE: मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ा अमेरिकी नौसेना का बेड़ा

स्थिति को और गंभीर बनाते हुए अमेरिका ने बड़ा रणनीतिक कदम उठाया है। अमेरिकी नौसेना का एक बड़ा बेड़ा साउथ चाइना सी से मिडिल ईस्ट की ओर रवाना हो चुका है। इसमें अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS Abraham Lincoln और उसका कैरियर स्ट्राइक ग्रुप शामिल है। इस सैन्य गतिविधि को ईरान में चल रहे प्रदर्शनों और क्षेत्रीय अस्थिरता से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

Iran Protests LIVE: ट्रंप का दावा प्रदर्शनकारियों की हत्या रुकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्या अब रोक दी गई है। ट्रंप के मुताबिक, फांसी और अन्य कठोर कार्रवाई को लेकर भी रोक लगाए जाने की बात सामने आई है। हालांकि, जमीनी हालात को लेकर अभी भी स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है।

Iran Protests LIVE: रेजा पहलवी का वीडियो संदेश

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने भी हाल ही में एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा इस्लामिक रिपब्लिक के शासन में ईरान की पहचान आतंकवाद, उग्रवाद और गरीबी से जोड़ दी गई है, जबकि असली ईरान एक शांतिप्रिय, समृद्ध और सुंदर देश है। रेजा पहलवी ने उम्मीद जताई कि मौजूदा शासन के पतन के बाद ईरान एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा, जो राष्ट्रीय हित, संप्रभुता और आपसी पहचान पर आधारित होगा।

Iran Protests LIVE: भारत सरकार पर टिकी निगाहें

ईरान में तेजी से बदलते हालात के बीच अब सभी की नजरें भारत सरकार पर टिकी हैं। भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है। अगर हालात और बिगड़ते हैं, तो निकासी अभियान (Evacuation) की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *