IPO Launch: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग और पटेल रिटेल के आईपीओ

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे पांच कंपनियों के आईपीओ

IPO Launch 2025 : शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। पांच बड़ी कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लॉन्च करने जा रही हैं जिसमें मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी पूरी डिटेल्स –


  1. मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज IPO

तारीख: 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: ₹533 – ₹561 प्रति शेयर
इश्यू साइज: 7.1 लाख शेयर (कुल वैल्यू ₹400 करोड़)

  1. जेम एरोमैटिक्स IPO

तारीख: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: ₹309 – ₹325 प्रति शेयर
इश्यू साइज: 5.4 लाख फ्रेश शेयर (₹451 करोड़)

  1. विक्रम सोलर IPO

तारीख: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: ₹315 – ₹332 प्रति शेयर
इश्यू साइज: ₹1500 करोड़ का फ्रेश इश्यू, कुल लक्ष्य ₹2079.37 करोड़
शेयर आवंटन: 22 अगस्त 2025

  1. श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल IPO

तारीख: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: ₹240 – ₹252 प्रति शेयर
इश्यू साइज: ₹410.71 करोड़ (पूरी तरह फ्रेश इश्यू)
लिस्टिंग: बीएसई और एनएसई पर 26 अगस्त 2025
शेयर आवंटन: 22 अगस्त 2025

  1. पटेल रिटेल IPO

तारीख: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
शेयर इश्यू: 8.5 लाख फ्रेश शेयर + 1 लाख शेयर OFS
शेयर आवंटन: 22 अगस्त 2025

निवेशकों के लिए बड़ा मौका

IPO Launch 2025 में ये पांच कंपनियां निवेशकों को अच्छा मौका दे सकती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि प्राइस बैंड और कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए इसमें लंबी अवधि का निवेश लाभकारी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *