IPL 2026 Retention Live: आईपीएल 2026 की ऑफिशियल रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को शाम 5 बजे जारी होगी. जानें कब और कहां देखें IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट LIVE टीवी और मोबाइल पर.
IPL 2026 Retention Live Date and Time
IPL 2026 Retention Live : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें संस्करण से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट शनिवार, 15 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे लाइव जारी होगी.
इस लिस्ट में यह तय होगा कि कौन से खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के साथ बने रहेंगे और किन्हें रिलीज किया जाएगा. पिछले सीजन में कई टीमों ने महंगे खिलाड़ियों पर दांव लगाया था, जिन्हें इस बार रिलीज करने की चर्चा है.

IPL 2026 Retention Live : कहां देखें IPL 2026 Retention Live TV पर
आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
फैंस टीवी पर इस इवेंट को शाम 5 बजे से लाइव देख सकते हैं.
IPL 2026 Retention Live : मोबाइल और ऑनलाइन यूजर्स कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
मोबाइल यूजर्स JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप पर IPL 2026 Retention Live देख सकते हैं.
इसके अलावा Hotstar की वेबसाइट पर भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.
IPL 2026 Retention Live : IPL 2026 Mini Auction कब और कहां होगा
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर 2025 को होने की संभावना है.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इस बार ऑक्शन यूएई में आयोजित किया जा सकता है.
संभावना है कि यह सिर्फ 1 दिन का ऑक्शन होगा, जबकि पिछली बार मेगा ऑक्शन दो दिन चला था.

IPL 2026 Retention Live : किन खिलाड़ियों पर हो सकता है बड़ा फैसला
खबरों के अनुसार,
मुंबई इंडियंस लिजार्ड विलियम्स और बेवोन जैकब को रिलीज कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लियाम लिविंगस्टोन का साथ छोड़ सकती है.
कुछ टीमों के स्टार ऑलराउंडर्स और विदेशी प्लेयर्स पर भी तलवार लटक रही है.
IPL 2026 की सभी 10 टीमें

- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- मुंबई इंडियंस (MI)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- गुजरात टाइटंस (GT)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
IPL 2026 Retention Live : IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहने वाली है. हर फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वॉड को मजबूत करने और नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने की तैयारी में है.
सभी अपडेट्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स जानने के लिए फैंस 15 नवंबर शाम 5 बजे टीवी और मोबाइल पर नजर बनाए रखें.